Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर की तलाशी और केजरीवाल से पूछताछ किये जाने का विरोध किया है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए भगवंत मान ने लिखा "भाजपा की राजनीतिक टीम (ED) .,केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती…क्योंकि AAP ही BJP को रोक सकती हैं.. सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता"
इस मुद्दे पर दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "यह स्पष्ट है कि ईडी और बीजेपी अदालतों का सम्मान नहीं करते हैं। अगर ऐसा होता तो वे आज ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने नहीं आते... यह एक राजनीतिक साजिश है और वे अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए यहां आए हैं
दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे हैं.सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अंदेशा ऐसा कि आवास के अंदर रेड चल रही है और बहुत जल्द सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इससे एक बात स्पष्ट हो जाती है कि पीएम नरेंद्र मोदी को अगर किसी से डर लगता है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं.