Punjab: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 2023 में पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 107 ड्रोन मार गिराये या बरामद किए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. बीएसएफ भारत के पश्चिमी क्षेत्र में जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात से लगती 2,289 किलोमीटर से अधिक लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करती है. पंजाब क्षेत्र की पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर की सीमा लगती है.
आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर बरामद किए गए लगभग सभी ड्रोन चीन में निर्मित थे और ज्यादातर ड्रोन सीमा पर स्थित खेतों से बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान करीब 10 ड्रोन या मानवरहित हवाई यान (यूएवी) राजस्थान सीमा से बरामद किए गए. सुरक्षा बल ने 2023 में कुल 442.39 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की, जिन्हें मुख्यत: इन ड्रोन से गिराया गया था.