Punjab Budget: पंजाब का बजट सत्र 2024-25 एक मार्च से शुरू होगा. सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया है. बैठक के बाद सीएम मान ने बताया कि पंजाब का बजट 5 मार्च को विधानसभा में पेश किया जाएगा. बजट सत्र 1 मार्च से 15 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र की शुरुआत 1 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा इस दौरान दिवंगत शख्सियतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी जबकि 15 मार्च को बजट सत्र अनिश्चित काल के लिए संपन्न कर दिया जाएगा
पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार के बजट पर लोगों की निगाहे हैं. सीएम मान महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अहम योजनाएं घोषित कर सकते हैं.
पंजाब सरकार ने ‘पंजाब वार अवार्ड एक्ट-1948 के तहत 'जंगी जागीर' (विशेष सम्मान राशि) को मौजूदा 10 हजार रुपये वार्षिक से दोगुना करते हुए 20 हजार रुपये कर दिया है। जून 2013 के बाद 'जंगी जागीर' में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। सरकार ने देश के शूरवीरों के माता-पिता के लिए दी जाने वाली इस राशि को बढ़ाने का निर्णय लिया है
UP Politics: 25 फरवरी को भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ेंगे अखिलेश यादव