Punjab: पंजाब की पर्यटन मंत्री और सिंगर अनमोल गगन 16 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. उनकी शादी चंडीगढ़ में रहने वाले शाहबाज सिंह के साथ होगी. जीरकपुर का ये परिवार पूर्व सीएम बेअंत सिंह का करीबी माना जाता है और जीरकपुर में उनकी अच्छी खासी संपत्ति है. अनमोल गगन मान का ज्यादातर वक्त चंडीगढ़ और मोहाली मे बीता है और 2022 में वो खरड़ विधानसभा से आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीतीं और उन्हें मंत्री बनाया गया.
उनके प्रचार में सीएम मान और अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे थे. उन्हें सुर्खियां तब मिली जब राज्य में उन्होने पर्यटन समिट कराई थी जिसमें देश विदेश से कई निवेशक पहुंचे थे और निवेश में दिलचस्पी दिखाई थी.
विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग अनमोल गगन मान ने ही गाया था वो कई एलबम रिलीज कर चुकी हैं.