Punjab : शहीद अग्निवीर अमृतपाल सिंह को 'गार्ड ऑफ ऑनर' नहीं देने के मामले पर पंजाब के विपक्षी दलों ने दुख जताया है. हालांकि इस मुद्दे पर सेना की सफाई आ चुकी है. सेना ने बयान में कहा है कि सिंह की मौत खुद को गोली मार लेने की वजह से हुई इसलिए मौजूदा नीति के मुताबिक उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया जा सकता. इस मुद्दे पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दुख जताते हुए केन्द्र सरकार से नाराजगी जताने की बात कही है. इस बीच सीएम मान ने शहीद अग्निवीर अमृतपाल सिंह के परिवार को 1 करोड़ रुपए सम्मान निधि देने का ऐलान किया है.
वहीं इस मुद्दे पर एसपी नेता अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए एक्स पर लिखा है कि पंजाब के अग्निवीर शहीद अमृतपाल सिंह के पार्थिव शरीर को न तो सैन्य-सम्मान मिला न राजकीय-सम्मान। ये एक त्रुटिपूर्ण सैन्य-भर्ती का दुष्परिणाम है। सैनिकों को उनका यथोचित सम्मान हर दशा-अवस्था में मिलना ही चाहिए। हम इस शहादत को शत-शत नमन करते हैं।
हम अग्निवीर योजना के अपने विरोध को पुनः रेखांकित करते हैं और परम्परागत भर्ती की पुनर्बहाली की माँग उठाते हैं। देश की सुरक्षा व देश के युवा के भविष्य के साथ हमें कोई भी समझौता मंज़ूर नहीं
Punjab news: पंजाब में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा मॉड्यूल का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार