पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. सीएम मान ने कहा कि 'केंद्र सरकार ने 26 जनवरी की परेड में पंजाब की झांकी की इजाजत नहीं दी है. बीजेपी शासित प्रदेशों को ज्यादा तरजीह दी गई है'. मान ने कहा कि '26 जनवरी की परेड का भी भगवाकरण कर दिया गया है'.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "इस बार पंजाब सरकार से पूछा गया था कि क्या पंजाब अपनी झांकी लाएगा या नहीं. हमने अगस्त 4 को झांकी की इच्छा व्यक्त करते हुए चिट्ठी केंद्र सरकार को लिखी थी. हमने तीन डिजाइन भेजे थे. एक थी पंजाब की कुर्बानियां और शहादतों का इतिहास, दूसरी- माई भागो फर्स्ट लेडी वॉरियर ऑफ इंडिया और तीसरी पंजाब की अमीर विरासत और इतिहास. तीन मीटिंग केंद्र सरकार के नुमाइंदों से इसे लेकर हुई. पिछले 26 जनवरी को भी पंजाब की झांकी नहीं थी. वहीं इस बार भी पंजाब की झांकी को शामिल नहीं किया गया है. आज ही इसकी चिट्ठी हमें मिली है."