Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान फिर पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने 27 मार्च की देर रात को बेटी को जन्म दिया है. ये जानकारी खुद भगवंत मान ने अपने एक्स हैंडल पर दी. भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, ‘भगवान ने मुझे एक बेटी का आशीर्वाद दिया है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.’ बता दें कि भगवंत मान तीसरी बार पिता बने हैं. एक लड़का और एक लड़की, जो कि फिलहाल उनके साथ नहीं रहते हैं. सीएम मान ने नवजात बच्ची की फोटो भी शेयर की.
भगवंत मान ने जुलाई 2022 में हरियाणा की डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ दूसरा विवाह किया था. गुरप्रीत कौर कुरुक्षेत्र के पिहोवा के गांव गुमथला गढू की हैं. डॉ. गुरप्रीत कौर का परिवार खुद भी सियासी रसूख रखता है.
भगवंत मान के घर बेटी के जन्म की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. खास लोगों के साथ-साथ आम लोग भी सीएम मान को बधाई दे रहे हैं.