Punjab News: जाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने मंगलवार को अपना 50वां जन्मदिन अपने पैतृक गांव सतौज में मनाया. इस मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पंजाब विधानसभा के आगामी सत्र पर बोलते हुए कहा कि पंजाब विधानसभा का आगामी सत्र पूरी तरह से कानूनी है.उन्होंने कहा कि "20 और 21 अक्तूबर को होने वाली बैठक कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेकर और भारतीय संविधान के अनुरूप बुलाई गई है. इस दो दिवसीय सत्र के दौरान कई जनहितैषी विधेयक पेश किए जाएंगे" मान ने कहा कि "विधानसभा एक लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई संस्था है जो केवल राज्य के लोगों के प्रति जवाबदेह है, न कि किसी व्यक्ति की इच्छा के अनुसार कार्य करने के लिए"