Punjab: पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर जुटे किसानों ने दावा किया है कि बुधवार को पुलिस के साथ झड़प में 21 साल के एक किसान की मौत हो गयी जबकि कई लोग घायल हो गये. हालांकि पुलिस ने इस दावे का खंडन किया है. किसान नेता सिरसा के मुताबिक बठिंडा के रहनेवाले 21 साल के शुभकरण सिंह की संगरूर-जिंद को जोड़ने वाले खनौरी बॉर्डर पर मौत हो गई
पटियाला के राजिंदर अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट के मुताबिक खनौरी से अस्पताल में तीन घायलों को लाया गया था जिसमें एक की मौत हो गयी जबकि दो की हालत स्थित है. घटना को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने वीडियो जारी कर संवेदना जताई है और भगवंत मान ने कहा कि आज खनौरी बॉर्डर पर एक घटना हुई, 21 साल के शुभकरण की मौत हो गई. जब मुझे इसका पता चला तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मुझे बहुत दुख हुआ. उन्होने कहा कि दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी
Punjab: लुधियाना डीसी का औचक निरीक्षण, डीएसी, आरटीओ कार्यालय पहुंचे