पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, "आज रामलला के दर्शन हुए और यही प्रार्थना की है कि देश की तरक्की हो,सुख-शांति रहे और सब में आपस में भाईचारा बना रहे."
सीएम केजरीवाल और भगवंत मान के साथ इस दौरान परिवार भी मौजूद रहा. दोनों नेता अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरे और सीधे राम जन्मभूमि परिसर रवाना हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री का काफिला राम जन्म भूमि परिसर पहुंचा था और गेट नंबर 11 से रामजन्मभूमि परिसर में दोनों नेताओं ने प्रवेश किया.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "रामलला के दर्शन करने के बाद एक असीम शांति का अनुभव हुआ... हर दिन लाखों भक्त यहां दर्शन करने आते हैं...सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की."
Bihar Floor Test: CM नीतीश कुमार की सरकार ने जीता फ्लोर टेस्ट, 129 विधायकों का मिला समर्थन