Punjab Weather Update: राजघानी दिल्ली (Delhi) पूरे उत्तर भारत में कड़के की ठंड और शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इस बीच पंजाब (Punjab) के अमृतसर में भी शीतलहर चल रही है, यहां घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम है. मौसम विभाग के मुताबिक अमृतसर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 5°C और अधिकतम 12°C रहने की उम्मीद है.
कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा...
राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.7 डिग्री कम है. पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के बल्लोवाल सौंखरी में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मोहाली, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब समेत कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा. पटियाला का न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम है. पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमशः चार, तीन, 3.5 और 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा और शीतलहर चली.
दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर 53 उड़ानें रद्द
उधर, दिल्ली एयरपोर्ट कई उड़नों में देरी दर्ज की गई. इस दौरान कुल 53 उड़ाने रद्द की गई हैं. जिनमें 21 घरेलू आगमन, 16 घरेलू प्रस्थान, 13 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान और 3 अंतर्राष्ट्रीय आगमन शामिल हैं. यह सभी उड़ानें कोहरे और अन्य परिचालन कारणों से दिल्ली हवाई अड्डे से रद्द कर दी गई हैं.