Punjab: कांग्रेस नेता और ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के चेयरमैन सुखपाल खाइिरा ने कहा है कि कांग्रेस अपनी मेनिफेस्टो में किसानों को MSP की कानूनी गारंटी के साथ-साथ कर्जमाफी का वादा करेगी. उन्होने देशभर के किसानों से किसान आंदोलन का समर्थन करने की अपील की है. उनका कहना है कि
ये आंदोलन सिर्फ एक वर्ग का नहीं है, ये पूरे देश के किसानों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होने कहा "मेरी देश के सभी किसान संगठनों और नागरिकों से अपील है कि हमें आपकी जरूरत है, आप हमें सहयोग दें"
उन्होने कहा कि "हमारी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता से वादा किया है कि अगर इंडिया गठबंधन और कांग्रेस सत्ता में आती है तो किसानों को एमएसपी पर कानूनी गारंटी देगी"