Punjab: पंजाब सरकार ने 27 दिसंबर को शहीदी दिवस पर मातमी बिगुल बजाने का फैसला वापस ले लिया है. सरकार ने 10वें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस पर मातमी बिगुल बजाने के फैसला लिया था जिसका शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विरोध किया था. इसको देखते हुए सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है. इसकी जानकारी खुद सीएम भगवंत सिंह मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की है. उन्होंने लिखा कि मैं बिल्कुल नहीं चाहता हूं कि इन शहादतों वाले दिनों में संगत साहिबजादों की कुर्बानियों को नमन करने अलावा किसी और वाद-विवाद में पड़े.
इसलिए भावनाओं की कद्र करते हुए पंजाब सरकार की तरफ से 27 दिसंबर को मातमी बिगुल बजाने का फैसला वापस लिया जा रहा है