पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रेलवे के लिए सुरक्षा चुनौतियों और खतरे की उभरती प्रकृति की समीक्षा के लिए बुधवार को राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति (एसएलएससीआर) की एक समन्वय बैठक की अध्यक्षता की.
डीजीपी यादव ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य आरपीएफ, जीआरपी (सरकारी रेलवे पुलिस), पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय सुनिश्चित करना है.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा चुनौतियों से निपटने और रेलवे बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए संयुक्त उपाय किए जा रहे हैं. डीजीपी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं पर चर्चा करने और उन्हें सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए नियमित समन्वय बैठकें आयोजित करने का निर्देश भी दिया.
बता दें कि बैठक में विशेष पुलिस महानिदेशक रेलवे शशि प्रभा द्विवेदी, विशेष पुलिस महानिदेशक आंतरिक सुरक्षा आरएन ढोके, प्रधान मुख्य आयुक्त रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) एएन मिश्रा और वरिष्ठ उप सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Polls: लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू BJP में हुए शामिल, पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका