Punjab: पंजाब में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को कहा कि राज्य पुलिस स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
रविवार को डीजीपी गौरव यादव ने विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मुख्यालय के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों, उपमहानिरीक्षकों, पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ आम चुनाव को लेकर बैठक किया.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सभी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता के सभी पहलुओं का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए. साथ ही स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भारत चुनाव आयोग के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने को भी कहा.
उन्होंने कहा कि उद्घोषित अपराधियों और पैरोल जंपर्स को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है.
उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) को अवैध शराब और नशीले पदार्थों और मनोदैहिक पदार्थों की बिक्री में शामिल लोगों पर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है.