Punjab News: पंजाब के मोहाली में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान उसके पैरों में चोट लग गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बदमाश सीमा पार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में शामिल था.
मोहाली के SSP संदीप गर्ग ने कहा, "हमने ड्रोन के जरिए सीमा पार से ड्रग्स और हथियारों की आपूर्ति के मामले में अक्टूबर में एक FIR दर्ज़ की थी. इसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच के दौरान कल हमने अमृतसर से करण उर्फ गुज्जर पुरिया और विशालजीत सिंह नाम के 2 लोगों को गिरफ्तार किया.''
SSP संदीप गर्ग ने आगे बताया कि ''मोहाली पुलिस और बटाला पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान अमृतसर से गिरफ्तार आरोपियों के एक साथी के बारे में जानकारी मिली. उसने पुलिस से बचने की कोशिश की और मुठभेड़ के दौरान उसके पैरों में चोट लग गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया."
Punjab News: अकाली दल की 'पंजाब बचाओ यात्रा' पर भड़के CM भगवंत मान, दिया इस नाम का सुझाव