Punjab: किसानों को लेकर केन्द्र सरकार और भगवंत मान सरकार आमने-सामन आ गई है. पंजाब सरकार ने केन्द्र के सवालों का जवाब दिया है. गृहमंत्रालय को भेजे जवाब में पंजाब सरकार ने कहा है कि ये कहना बिल्कुल गलत है कि पंजाब सरकार ने शंभू बॉर्डर और धाबी-गुर्जन बॉर्डर पर लोगों को जमा किया. दरअसल किसान दिल्ली जा रहे थे लेकिन उनकी आवाजाही को पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर रोकी गयी जिससे वो रुके हुए हैं. पंजाब सरकार ने ये भी कहा है कि हरियाणा पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले, रबर बुलेट्स का इस्तेमाल किया. हरियाणा पुलिस के बल प्रयोग की वजह से 160 से ज्यादा किसान घायल हुए. पंजाब सरकार का कहना है कि किसानों के प्रति और सहानुभुति दिखाने की जरूरत है.
पंजाब सरकार ने अपने खत में सीएम भगवंत मान की किसान और केन्द्र के मंत्रियों के बीच बातचीत में भूमिका की भी बात कही गयी है. सीएम मान अब तक 4 बार हुए किसान- केन्द्र सरकार की वार्ता में 3 बार मौजूद रहे