Punjab News: त्यौहारों के सीजन से पहले पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. पंजाब के 15 हजार ग्रेड 4 कर्मचारी फेस्टिवल लोन ले सकते हैं. इस योजना के तहत कर्मचारियों को बिना किसी ब्याज के 10 हजार रुपये लोन मिल जाएगा. बाद में इस लोन की वसूली उनकी सैलरी से हो जाएगी.
दशहरा और दिवाली जैसै आगामी त्यौहारों को देखते हुए पंजाब सरकार यह फेस्टिवल लोन स्कीम लेकर आई है. फाइल क्लियर होने के बाद कर्मचारी 8 नवंबर तक लोन की रकम को निकाल सकते हैं. इसके बाद साल के आखिरी महीने दिसंबर में उनकी सैलरी से पैसे वसूल कर लिए जाएंगे. इस अवधि में कोई ब्याज नहीं लगेगा.
बता दें कि ये लोन फिलडाल ग्रेड 4 (ग्रुप डी) के नियमित कर्मचारी ही ले सकेंगे. दैनिक वेतन भोगी और वर्कचार्ज कर्मचारियों को इस तरह के ब्याज मुक्त कर्ज की सुबिधा नहीं होगी.
Punjab PCS: लुधियाना की दो बेटियों ने पंजाब PCS में लहराया परचम, परिवार और शहर का नाम किया रौशन