पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा कि 'राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पिछले साल नवंबर में राज्य विधानसभा द्वारा पारित तीन विधेयकों को अपनी सहमति दे दी है'. मान ने ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा करते हुए विधेयकों – संपत्ति हस्तांतरण (पंजाब संशोधन) विधेयक, 2023, पंजीकरण (पंजाब संशोधन) विधेयक, 2023 और भारतीय स्टांप (पंजाब संशोधन) विधेयक, 2023 – को मंजूरी देने के लिए राज्यपाल पुरोहित को धन्यवाद दिया.
मुख्यमंत्री मान ने लिखा, ‘‘पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य विधानसभा द्वारा पारित तीन विधेयकों को मंजूरी दे दी है.’’ राज्यपाल को धन्यवाद देते हुए मान ने उम्मीद जताई कि ‘पंजाब हितैषी’ अन्य विधेयकों को भी जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी.
राज्यपाल ने पिछले महीने पंजाब सतर्कता आयोग (निरसन) विधेयक, 2022 को अपनी सहमति दे दी थी, जिसका उद्देश्य राज्य सतर्कता आयोग को भंग करना है. हालांकि, तीन प्रमुख विधेयक- सिख गुरुद्वारा (संशोधन) विधेयक, 2023, पंजाब विश्वविद्यालय कानून (संशोधन) विधेयक, 2023 और पंजाब पुलिस (संशोधन) विधेयक, 2023, विचार के लिए राज्यपाल के समक्ष लंबित हैं.
विधेयकों समेत अन्य मुद्दों को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार और राजभवन के बीच काफी समय से गतिरोध बना हुआ था.