Punjab-Haryana Weather: देशभर के अधिकांश हिस्सों में बारिश और ठंड का सितम जारी है. इस बीच हरियाणा और पंजाब में भी मौसम ने करवट ले ली है. रविवार को हरियाणा के 11 शहरों में तेज बारिश के साथ आंधी की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, भिवानी, सोनीपत, चरखीदादरी और रोहतक में ऑरेज अलर्ट जारी किया है, वहीं अन्य शहरों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
वहीं बात हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब की करें तो यहां भी मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा है. मौसम विभाग ने रविवार को पंजाब के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बीच पंजाब के कई हिस्सों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से हवा चलने की संभावना है.
शनिवार को भी पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. बारिश की वजह से तापमान में 0.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. अमृतसर का तापमान 16.4 डिग्री (सामान्य से 3.8 डिग्री नीचे), लुधियाना का 18.2 डिग्री (सामान्य से 2.0 डिग्री नीचे), पटियाला का 19.8 डिग्री (सामान्य से 1.1 डिग्री नीचे), पठानकोट का 15.5, गुरदासपुर का 14.5, एसबीएस नगर का 18.3, बरनाला का 18.1, फरीदकोट का 19.2, फिरोजपुर का 15.8, जालंधर का 16.8 डिग्री दर्ज किया गया.