Punjab News: पंजाब के लुधियाना में कार सवार चार बदमाशों ने एक एल्युमीनियम कारोबारी से 6 लाख रुपये और एक लैपटॉप लूट लिया. कारोबारी अपने काम से घर लौटा था उसी वक्त वारदात को अंजाम दिया गया. कारोबारी ने बताया कि घर के पास वह जैसे ही गाड़ी से उतर रहा था तभी लुटेरों ने हमला किया और बैग छीन लिए. कारोबारी का नाम सौरव बताया जा रहा है.
कारोबारी ने बताया कि उसके पास दो बैग थे. एक बैग में लैपटॉप तो दूसरे में नकदी रखी थी. लूट के बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.
एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.