लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पंजाब में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल, बीजेपी सभी ने कमर कस ली है इस बीच इंडिया गठबंधन के घटक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो सकती है लेकिन पंजाब चीफ अमरिंदर राजा वडिंग ने कहा है कि हाईकमान की तरफ से बताया गया है कि कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी पंजाब में कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने को तैयार नहीं है. कांग्रेस के पंजाब चीफ का कहना है कि गठबंधन होगा या नहीं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन हाईकमान ने अब तक यही बताया है कि पंजाब की 13 में से 13 सीटों पर कांग्रेस अपना उम्मीवाद उतारेगी. हालांकि अभी फाइनल फैसला सोनिया गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मिलकर करेंगे