पंजाब कांग्रेस ने बुधवार को पूरे प्रदेश में किसानों के समर्थन में टैक्टर रैली का आयोजन किया है. दरअसल किसान 23 फसलों पर MSP की गारंटी, कर्जमाफी समेत कई मांगों को लेकर संघर्ष की राह पर हैं ऐसे में किसानों के पक्ष में खुलकर पंजाब कांग्रेस सड़कों पर उतर गई है. किसान बचाओ ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से कांग्रेस किसानों में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है.
'किसानों से पंजाब का अस्तित्व'
कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग जंडियाला गुरु पहुंचकर मार्च में शामिल हुए. इस दौरान वड़िंग ने कहा कि पंजाब का अस्तित्व केवल किसानों की वजह से है. इस कठिन समय के दौरान कृषक समुदाय को अपना अटूट समर्थन देना हमारा कर्तव्य है.
दरअसल अब किसान शंभू बॉर्डर समेत पंजाब हरियाणा के बीच के अन्य बॉर्डरों पर हरियाणा पुलिस पर कथित अत्याचार के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रही है.
ये भी पढ़ें: Punjab News: सीएम मान ने एसएचओ को बांटी गाड़ियां, नकोदर में जच्चा-बच्चा केन्द्र का उद्घाटन