Punjab News: लोकसभा चुनाव के पहले पंजाब के मालेरकोटला जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 गांवों में अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की.
इस कार्रवाई का उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों को रोकना और शांति बनाए रखना है. पुलिस ने संदिग्ध अपराधियों को चेतावनी देते हुए जिला छोड़ने या कड़ी कार्रवाई का सामना करने की बात कही.
ये भी पढ़ें: Punjab Police Recruitment 2024: पंजाब पुलिस में नौकरी करने का शानदार मौका, 12वीं पास करें आवेदन
बता दें कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें है. कुछ समय पहले तक अटकलें लगाई जा रही थीं कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का गठबंधन हो सकता है. लेकिन पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. जाखड़ ने एक्स पर वीडियो जारी कर कहा कि भाजपा पंजाब में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी.