Punjab News: पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और लुधियाना के आत्म नगर के कांग्रेस इंचार्ज कमलजीत सिंह कड़वल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी का दामन थाम लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार कमलजीत सिंह कड़वल अपनी पूरी टीम के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस दौरान पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई.
कमलजीत सिंह कड़वल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनका सफर बहुत अच्छा रहा लेकिन पंजाब कांग्रेस नेतृत्व की नीतियों और ज्यादतियों से तंग आकर उन्होने कांग्रेस छोड़ दिया.