Punjab News: पंजाब में पराली जलाने के मामले कम नहीं हो रहे हैं. पंजाब के फिरोजपुर के गुरु हर सहाय गांव और भटिंडा में बुधवार को किसानों ने बड़ी मात्रा में पराली जलाई. इन दोनों जगहों के वीडियो भी सामने आए हैं. इस दौरान स्थानीय पुलिस खेतों में पहुंची औऱ लोगों को पराली ना जलाने के लिए मना किया.
इस मामले में डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमने ने बताया कि किसानों से अपील की गई है कि पराली ना जलाएं. स्थानीय लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है.
बता दें कि पराली जलाने से प्रदूषण का खतरा और भी बढ़ गया है. पंजाब से सटे राज्यों हरियाणा औऱ दिल्ली में भी इसका असर देखने को मिलता है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है, बीते दिनों प्रदूषण को लेकर पंजाब हरियाणा समेत कई राज्यों को एनजीटी ने नोटिस भेजा था.