Punjab News: मोहाली में हुए मुठभेड़ में दो अपराधी किए गए गिरफ्तार

Updated : Dec 21, 2023 21:09
|
Editorji News Desk

Punjab News: पंजाब के मोहाली (Mohali) जिले के दौन गांव में गुरुवार को एक मुठभेड़ (Encounter) के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ की जानकारी पुलिस ने दी. मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप गर्ग (Sandeep Garg) ने बताया कि आरोपियों की पहचान बृजपाल और प्रदीप उर्फ शेट्टी के रूप में हुई है. दोनों अपराधियों की उम्र 30 साल के आस-पास है और दोनों हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ के रहने वाले हैं.

पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हमें सूचना मिली थी कि अपराधी एक मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं, जिसपर नंबर प्लेट नहीं है. हमारी पुलिस टीम ने इलाके में तलाशी ली और जब दोनों को रुकने के लिए कहा गया, तो उन्होंने भागने का प्रयास किया.''

ये भी पढ़ें: Punjab Congress: नवजोत सिंह सिद्धू और नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा में दंगल जारी, सोशल मीडिया बना अखाड़ा

उन्होंने बताया, ''उनकी (अपराधियों की)मोटरसाइकिल पुलिस निरीक्षक की कार से टकराई और वे गिर गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान बृजपाल और प्रदीप के पैरों में गोली लगी है. दोनों को मोहाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है.

दरअसल, पुलिस को एक स्थानीय व्यवसायी को धमकी भरा कॉल किये जाने और उसमें कथित तौर पर दो अपराधियों की संलिप्तता के बारे में सूचना मिली थी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो हथियार जब्त किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों अपराधी प्रिंस चौहान राणा गिरोह से जुड़े हुए हैं.

Punjab News

Recommended For You

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?

editorji | भारत

NEET Re-Exam: चंडीगढ़ में दो छात्रों के लिए सेंटर बना, दोनों नहीं आए...इन सेंटरों पर छात्र रहे नदारद

editorji | भारत

Khalistani Amritpal Singh की बढ़ी मुश्किलें, 1 साल के लिए बढ़ाया गया NSA

editorji | भारत

Kangana Ranaut Slap Case: 'CISF कांस्टेबल नाराज थी...', कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर बोले भगवंत मान

editorji | भारत

Ravneet Singh Bittu अचानक गाड़ी छोड़ दौड़ने लगे दिल्ली की सड़कों पर, जाने क्यों?