Punjab News: पंजाब के मोहाली (Mohali) जिले के दौन गांव में गुरुवार को एक मुठभेड़ (Encounter) के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ की जानकारी पुलिस ने दी. मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप गर्ग (Sandeep Garg) ने बताया कि आरोपियों की पहचान बृजपाल और प्रदीप उर्फ शेट्टी के रूप में हुई है. दोनों अपराधियों की उम्र 30 साल के आस-पास है और दोनों हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ के रहने वाले हैं.
पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया, ''हमें सूचना मिली थी कि अपराधी एक मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं, जिसपर नंबर प्लेट नहीं है. हमारी पुलिस टीम ने इलाके में तलाशी ली और जब दोनों को रुकने के लिए कहा गया, तो उन्होंने भागने का प्रयास किया.''
ये भी पढ़ें: Punjab Congress: नवजोत सिंह सिद्धू और नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा में दंगल जारी, सोशल मीडिया बना अखाड़ा
उन्होंने बताया, ''उनकी (अपराधियों की)मोटरसाइकिल पुलिस निरीक्षक की कार से टकराई और वे गिर गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान बृजपाल और प्रदीप के पैरों में गोली लगी है. दोनों को मोहाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है.
दरअसल, पुलिस को एक स्थानीय व्यवसायी को धमकी भरा कॉल किये जाने और उसमें कथित तौर पर दो अपराधियों की संलिप्तता के बारे में सूचना मिली थी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो हथियार जब्त किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों अपराधी प्रिंस चौहान राणा गिरोह से जुड़े हुए हैं.