पंजाब के लुधियाना की रहने वाली दो बेटियों क्यूरी कटारिया और रिया गोयल ने अपने परिवार के साथ अपने शहर का नाम रौशन किया है. दरअसल, दोनों लड़कियों ने पंजाब पीसीएस की परीक्षा में 24वीं और 40वीं रैंक हासिल किया है.
लुधियाना के जवद्दी इलाके के रहने वाली क्यूरी कटारिया ने 24वां स्थान मिला है तौ इसी तरह बसंत विहार इलाके की रहने वाली रिया गोयल ने 40वीं रैंक हासिल की है.
इस मौके पर क्यूरी कटारिया और रिया गोयल ने कहा कि उनका बचपन से ही न्यायपालिका में जाने का सपना था और इसके लिए वे पढ़ाई पर ध्यान देती थी. इस दौरान परिवार का पूरा सहयोग मिला.
हालाँकि कई चुनौतियाँ थीं, फिर भी उन्हें विश्वास था कि सफलता मिलेगी. वह न्यायपालिका के क्षेत्र में लोगों को न्याय दिलाने पर जोर देंगी. इसके अलावा, उन्होंने लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता का भी समर्थन किया.
बता दें कि पीसीएस ज्यूडिशियल मेन्स की परीक्षा 2 से 4 जून के बीच आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम आयोग ने जुलाई में जारी किया था.
29 सितंबर से 8 अक्तूबर तक साक्षात्कार आयोजित किए गए थे. इसके बाद गुरुवार को पीपीएससी ने अपनी वेबसाइट रिजल्ट जारी कर दिया.