पंजाब पुलिस ने राज्य के सभी बस टर्मिनलों और रेलवे स्टेशनों के पास एक विशेष घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) चलाया और 24 कथित अपराधियों को गिरफ्तार किया. अधिकारीयों ने जानकरी दी है कि ''ऑप्स ईगल-III'' नाम का CASO 28 पुलिस जिलों और 500 पुलिस टीमों में एक साथ दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक चलाया गया, जिसमें 4,000 से अधिक पुलिस कर्मी शामिल थे, रेलवे स्टेशनों और बस टर्मिनलों पर आने और जाने वाले लोगों की तलाशी ली गई.
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि 134 बस अड्डों और 181 रेलवे स्टेशनों पर चलाए गए अभियान के दौरान 917 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया, 24 आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया और 21 FIR दर्ज की गईं.