Punjab News: स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर ने सीमा पार से होने वाली हेरोइन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. सेल ने 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद करने के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सीमा पार के ड्रग नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. पंजाब के डीजीपी ने बताया कि पाकिस्तान से ड्रग्स को भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था.
डीजीपी ने आगे बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का कुख्यात ड्रग तस्कर रंजीत, जिसे चीता के नाम से जाना जाता है और उसके भाई सरवन, जिसे भोला के नाम से भी जाना जाता है, से सीधे संबंध हैं.
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के विजन के अनुसार पंजाब पुलिस राज्य को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
Punjab के पठानकोट में बढ़े डेंगू के मामले, अलर्ट मोड पर सरकार