Punjab Police Recruitment 2024: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल पंजाब पुलिस ने जिला पुलिस कैडर और सशस्त्र पुलिस कैडर के कांस्टेबल पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. कुल 1746 पदों के लिए इस वैकेंसी को निकला गया है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और पात्रता पूरी करते हैं वो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च 2024 से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल 2024 है.
पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवाओं को आयुसीमा में छूट दी जाएगी.
पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं को पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया होना चाहिए.