Punjab: पंजाब और हरियाणा के बीच मौजूद खनौरी बॉर्डर पर 21 जनवरी को जान गंवाने वाले किसान शुभकरण सिंह का पोस्टमार्ट अब तक नहीं हो पाया है. किसान चाहते हैं कि पहले हरियाणा पुलिस और सरकार पर एफआईआर दर्ज किया जाए. इससे पहले पंजाब सरकार ने मृतक किसान के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है साथ ही पंजाब सरकार ने मृतक शुभकरण की बहन को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया है.
लेकिन किसान नेता जगजीत डल्लेवाल और सरवण सिंह पंढेर हरियाणा पुलिस पर केस दर्ज करने की मांग पर अड़ गए हैं. इस मुद्दे पर पंजाब पुलिस और किसान के बीच बातचीत भी हुई लेकिन किसान नेता मानने को तैयार नहीं हैं
किसानों का कहना है कि हरियाणा पुलिस के जवानों ने पंजाब में घुसकर ट्रैक्टरों के साथ तोड़फोड़ की इसलिए जब तक जवानों के खिलाफ पंजाब में केस दर्ज नहीं किया जाता वो शुभकरण सिंह का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे.
Punjab: खनौरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, जानिए क्या कहा किसान नेता ने ?