Punjab: पंजाब के तरनतारन में बुधवार दोपहर यात्रियों से भरी बस के साथ भीषण हादसा हो गया. दरअसल, बठिंडा नेशनल हाईवे से होकर अमृतसर से हरीके जा रही एक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई. इस हादसे में 6 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं, 1 व्यक्ति के मौत की आशंका जताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि घायल यात्रियों को सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण ड्राइवर को हाईवे पर दिखाई नहीं दे रहा था, इसलिए ये हादसा हुआ.
इसे भी पढ़ें- Agra Accident: आगरा नेशनल हाईवे पर हादसे के बाद लोगों ने लूटे मुर्गे, देखें वीडियो