पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सचिव कमल किशोर यादव के नेतृत्व अधीन स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.यह प्रशिक्षण राज्य के 117 स्कूल ऑफ ऐमिनेंस, 10 मैरीटोरियस स्कूलों और 8 सीनियर सेकंडरी गर्लज़ स्कूलों के एस.एम.सी. के लिए है और यह आज (8 जनवरी) से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेगी.
यह सामर्थय-निर्माण सैशन 145 स्कूलों में 600 से अधिक एसएमसीज. मैंबरों के लिए करवाए जाएंगे. यह राज्य भर के 2.8 लाख एस.एम.सी. मैंबरों को प्रशिक्षण प्रदान करेगा. इन सैशनों का उद्देश्य एस.एम.सी. मैंबरों को स्कूल की सहायता करने के लिए स्कूल की ज़रूरतों की पहचान करके पूरा करने में उनकी भूमिकाएं और जिम्मेदारियों की तरफ ध्यान देना है.