पंजाब सतर्कता ब्यूरो यानि विजिलेंस विभाग ने साल 2023 के दौरान विभिन्न मामलों में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें 66 पुलिसकर्मी शामिल हैं.
एक आधिकारिक बयान में बुधवार को ये जानकारी दी गयी है. सतर्कता ब्यूरो ने 26 दिसंबर तक दर्ज 251 अलग-अलग तरह के मामलों में 288 सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों और लोगों को गिरफ्तार किया है, जो राज्य के भीतर भ्रष्टाचार से निपटने के उसके दृढ़ प्रयास को दर्शाता है.
बयान में ब्यूरो के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि इन मामलों में शामिल 66 पुलिसकर्मियों और 44 राजस्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया, ''इसके अलावा सात राजनेताओं और 70 सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए.''