Punjab Village: पंजाब के लोगों की समृद्धि, खान-पान और शौक देशभर में मशहूर है. लेकिन आप पंजाब के जालंधर जिले में मौजूद उप्पला गांव की खासियत की बात करते रहे हैं. इस गांव को हवाई जहाज वाला गांव के नाम से भी जाना जाता है.
दरअसल गांव के हर घर के ऊपर जहाज नजर आता है इसकी खासियत घर की पहचान बन गयी है. इन हवाई जहाजों का इस्तेमाल पानी की टंकियों के तौर पर किया जाता है. यहां तक कि जहाज में कई लोगों ने बेडरूम भी बनाए हैं. दरअसल इस गांव के ज्यादातर लोग एनआरआई हैं. आलीशान मकान के साथ छत पर खूबसूरत जहाज दूर से ही इनकी पहचान कराता है.