Punjab Weather: पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. चंडीगढ़ का AQI 380 के पार पहुंच गया है. इसी के साथ शहर को रेड जोन में रखा गया है. पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि चंडीगढ़ में दिसंबर के महीने में AQI 200 से कम एख भी दिन नहीं हुआ.
विशेषज्ञों ने शहर में प्रदूषण बढ़ने का सबसे बड़ा कारण सड़कों पर वाहनों की बढ़ती संख्या को बताया है. इस समय कोहरा और फिर प्रदूषण के धुंध के कारण लोगों को सड़कों पर दिखाई भी नहीं दे रहा है.
बता दें कि पंजाब-हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय कोहरे और शीतलहर का प्रकोप है. भयंकर धुंध के कारण रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है.