Waether Forecast: पंजाब में सर्दी का सितम जारी है. चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र ने 5 दिनों के लिए चेतावनी जारी की है और साथ ही पंजाब और हरियाणा में 5 दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को भी कुछ इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से कम दर्ज की गईं.
अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने कोल्ड डे और स्वीयर कोल्ड डे की चेतावनी दी है. हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. 24 तारीख के लिए रेड अलर्ट जबकि 27 तारीख तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.मंगलवार सुबह से ही कोहरा छाया रहा, हालांकि दोपहर में धूप निकलने पर कुछ राहत मिली। शीतलहर के कारण पूरा दिन ठंड बरकरार रही.
ये भी पढ़ें : Delhi Weather: दिल्ली में सर्दी का सितम जारी, जानें कब मिलेगी राहत?
वही बात यदि दिल्ली (Delhi) की करें तो दिल्ली में भी ठंड से अभी कोई राहत नहीं मिलने वाली है. कोहरे के कहरे के साथ सर्द हवाएं रोजाना चल रही है. घने कोहरे की वजह से फ्लाइट और ट्रेनें भी लेट हो रही है.मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी को हल्का कोहरा रहने का अनुमान है.