उत्तर भारत में शीतलहर के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच पंजाब के लिए राहत की खबर है. हवाओं का रुख बदलने से शुष्क मौसम की शुरूआत हो चुकी है जोकि सर्दी से राहत दिलाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार शाम के बाद से मौसम में सुधार का क्रम शुरू होगा और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.वहीं, पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई. इसी बीच राहत की बड़ी खबर आई है कि पंजाब में रैड व ऑरेंज अलर्ट खत्म कर दिया गया है.
मंगलवार को जालंधर, कपूरथला जैसे जिले यैलो जोन में रहेंगे जबकि जालंधर का पड़ोसी जिला होशियारपुर ग्रीन जोन में आ जाएगा. इसी तरह सप्ताहभर सुबह व शाम को शीत लहर का सामना करना पड़ेगा. बुधवार को जालंधर सहित पंजाब का 70 प्रतिशत हिस्सा ग्रीन जोन में आ जाएगा और मौसम में लगातार सुधार की उम्मीद जागी है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक नमी में कमी के साथ अब मौसम शुष्क रहेगा जिससे ओस पड़ने का सिलसिला खत्म होगा.