पंजाब में ठंड का कहर के बीच राहत की खबर है. जल्द ही पंजाब को भीषण ठंड से राहत मिलेगी.फिलहाल प्रदेश में लगातार कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई है.मंगलवार रात से सूबे में कोहरे से हल्की राहत मिली है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.विभाग ने बुधवार से लेकर शनिवार तक कोल्ड-डे का यलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर धुंध भी छाई रह सकती है.
मंगलवार को पंजाब में दिन के तापमान में 0.3 डिग्री की कमी दर्ज की गई.इसके बाद पंजाब का अधिकतम तापमान अब सामान्य से 8.3 डिग्री नीचे पहुंच गया है. एसबीएस नगर का अधिकतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अमृतसर का पारा 9.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 7.1 डिग्री नीचे रहा.