Punjab: माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने पंजाब के श्रद्धालुओं को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है. अब श्रद्धालु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए चंद घंटों में कटरा पहुंच सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वंदे भारत ट्रेन जम्मू, लुधियाना और अंबाला कैंट रेलवे स्टेशनों पर 2-2 मिनट के लिए रुकेगी. कटरा से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22478-77 को 4 जनवरी से चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Punjab के सीएम 'एक थी कांग्रेस' के बयान पर नवजोत सिंह सिद्धू का पलटवार
माता वैष्णो देवी से ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होकर जम्मू तवी 7.15 पर, लुधियाना 10.28 पर साहनेवाल से पास, 11.46 पर अम्बाला कैंट व नई दिल्ली 2 बजे पहुंचेगी और वापस पर वहां से 3 बजे चलेगी जो कि लुधियाना शाम को 6.20 पर पहुंचेगी.