पंजाब के लुधियाना में देश का दूसरा सबसे बड़ा टाटा का स्टील प्लांट बनने जा रहा है. सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को इसकी नींव रखी. इस प्लांट को 2600 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा और इससे 2500 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Punjab News: सीएम भगवंत मान का ऐलान- अग्निवीर अमृतपाल सिंह को मिलेगा शहीद का दर्जा
इसके साथ-साथ अप्रत्यक्ष रूप से भी बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलने का दावा किया जा रहा है. सीएम भगवंत मान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "सूबे में इंडस्ट्री के विकास के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. हम एमओयू पर साइन नहीं करते बल्कि दिल पर हस्ताक्षर करते हैं" मान ने आगे कहा कि "जब वह पंजाब में इंवेस्टमेंट लाने की बात कर रहे थे तो विपक्षी पार्टियां उन पर हंस रही थीं लेकिन हमने यह दिखा दिया है कि हम जो कहते हैं उसे पूरा करते भी हैं".