US Ambassador Eric Garcetti ने अमृतसर में गोल्डन टेंपल (Golden Temple) के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'मेरी मां और पिता की शादी 20 साल की उम्र में हुई थी तब वे स्वर्ण मंदिर आए थे और उस समय मैं बच्चा था. उन्होंने मुझे इस खूबसूरत जगह पर आने की कहानियां सुनाईं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा लड़का था तब से स्वर्ण मंदिर आना मेरा सपना रहा है. आज वो सपना सच हो गया...'
इसके साथ ही गार्सेटी ने विजिटर्स डायरी में लिखा, 'दुनिया में कुछ जगहें हैं जो वास्तव में पवित्र हैं. स्वर्ण मंदिर उस लिस्ट में सबसे ऊपर है'
वहीं, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने गार्सेटी और उनके परिवार के सदस्यों को सचखंड श्री हरमंदर साहिब का स्वर्ण मॉडल, किताबें और शॉल देकर सम्मानित किया. . धामी ने उनसे अमेरिका से अमृतसर के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का आवेदन भी किया.
ये भी पढ़ें: Sidhu Moosewala की मां की प्रेग्नेंसी पर ट्रोलर्स ने उड़ाया मजाक, फैंस आए फैमिली के सपोर्ट में