Vande Bharat Express: नए साल पर पंजाब के लोगों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल शनिवार को अमृतसर से दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई.
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन को लेकर शहर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. ये ट्रेन जब अमृतसर से चलकर लुधियाना पहुंची तो स्टेशन पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि 'ये देश के विकास की दौड़ है. बीजेपी के कुशल नेतृत्व में हर तरफ से विकास का दौर चल रहा है'
Punjab: ड्रग केस में SIT के सामने पेश हुए पंजाब के पूर्व मंत्री, 5 घंटे तक हुई पूछताछ