Punjab Congress: पंजाब कांग्रेस (Congress) में अंदरूनी कलह सामने आई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) और पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.
पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की बठिंडा में 17 दिसंबर को हुई रैली का जिक्र करते हुए उन्हें अपना 'खुद का मंच' स्थापित करने के बजाय पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कहा था. इसके अलावा बाजवा ने कहा कि सिद्धू की अध्यक्षता में पंजाब प्रदेश में कांग्रेस 78 सीटें से सिर्फ 18 सीटों पर रह गई है.
ये भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में कांग्रेस-AAP नहीं होंगे साथ! मिशन 2024 को लेकर पंजाब कांग्रेस चीफ ने कही ये बात
इसको लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी प्रतिपक्ष बाजवा पर पलटवार किया है. अगर हम गठबंधन के राजनीतिक निर्णयों को लागू नहीं करेंगे तो यह कोई अलग क्षेत्र नहीं है. लेकिन अगर सिद्धू कहते हैं कि वह हाईकमान के साथ खड़े रहेंगे और पंजाब के लिए लड़ेंगे तो यह अलग अखाड़ा कैसे बन गया?
इसके साथ ही बाजवा के 78 से 18 सीटें वाले बयान पर सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस को 78 से 18 विधायकों तक बनाए रखने की जिम्मेदारी आप पर है, न कि अध्यक्ष के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू पर.