फरवरी का महीना देश के कई राज्यों में बरसात लेकर आया. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और पंजाब में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के असर दिखना शुरू हो गया है. रविवार को पंजाब के अमृतसर समेत कई जगह बादल छाए रहें. पहाड़ों में हुई बर्फ़बारी के बाद यहां ठंडी हवाएं भी चल रहीं हैं. वहीं अंबाला, पानीपत और महेंद्रगढ़ में धूप खिली रही है.
इसके अलावा चंडीगढ़ में रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में बरसात भी देखने को मिली.जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की संभावना भी जताई है. उधर, शनिवार और रविवार को पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. इससे दिन के तापमान में 0.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे यह सामान्य से 1.7 डिग्री नीचे पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: Punjab सरकार का बड़ा फैसला, रेवेन्यू की लीकेज के लिए होगा ऑडिट
पंजाब के न्यूनतम तापमान में 1.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. इससे यह सामान्य से 3.3 डिग्री ऊपर पहुंच गया है. सबसे कम 7.6 डिग्री के तापमान के साथ मोगा ठंडा रहा. इसके अलावा अमृतसर का पारा 10.3, लुधियाना का 9.4, पटियाला का 8.4, पठानकोट का 9.2, बठिंडा का 9.0, फरीदकोट का भी 9.0, गुरदासपुर का 9.0, एसबीएस नगर का 10.1, बरनाला का 9.0 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश की भविष्यवाणी की है. सोमवार को पंजाब में कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिलेगा.