चंडीगढ़ के एक पार्क में एक व्यक्ति ने अपनी महिला मित्र को कथित रूप से आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान विशाल के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, घटना सेक्टर 35 पेट्रोल पंप से सटे पार्क में सोमवार रात को घटी.पुलिस ने बताया कि वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने चीख-पुकार सुनी और पार्क में एक महिला को आग की लपटों में झुलसते हुए देखा, जिसके बाद उसने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मौके से भाग निकला.पुलिस ने बताया कि मृतका की उम्र 28 वर्ष के आस-पास थी और वह मोहाली के सोहना की रहने वाली थी.पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि उसके और विशाल के बीच प्रेम संबंध थे.
उसने कहा कि घटना में युवती 80 फीसदी तक झुलस गयी थी.उसे आनन-फानन में सेक्टर 16 के गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआईएमईआर स्थानांतरित कर दिया गया.
सेक्टर 36 थाने के प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया, ”युवती ने मंगलवार को पीजीआईएमईआर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.”प्रकाश ने बताया, ”हमने मुकदमा दर्ज कर विशाल को गिरफ्तार कर लिया, जो मोहाली के खरार कस्बे का रहने वाला है.अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है.” अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से युवती के जले हुए कपड़े, उसकी चप्पल और एक स्प्रे बरामद किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Accident: दुर्ग में बस खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत, 27 घायल...PM मोदी ने जताया दुख