News Headlines Today : Editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइनों के साथ रख पाएंगे अपडेट.
देश में बुधवार रात रात 12 बजे तक 2 लाख 45 हजार 525 नए कोरोना संक्रमित मिल चुके थे. इस दौरान 84,479 लोग ठीक हुए, लेकिन 379 लोगों की मौत हो गई है. पहली बार कुल एक्टिव केस 11 लाख के पार पहुंच गए हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 26.22% हो गया है
दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 40 की मौत... मुंबई में भी थमे नहीं, बढ़े मामले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. ये बैठक सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ साढ़े चार बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होगी. जिसमें देश में कोरोना (Covid 19) के हालात पर चर्चा होगी
उत्तर प्रदेश में बीते सात दिन में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 14 गुना जबकि पंजाब में 8.65 गुना बढ़ोतरी हुई है. सरकारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है.
केंद्र सरकार ने कहा कि वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) सामान्य सर्दी-खांसी नहीं है और इसे हल्के में नहीं ले सकते. लोगों को सतर्कता बरतने तथा टीका लगवाने की जरूरत हैं.
UP Election: स्वामी प्रसाद मौर्य-दारा सिंह चौहान के आने से अखिलेश खुश, जनता का मिलेगा साथ?
उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों में छह नेताओं के इस्तीफे से हैरान बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को अयोध्या में उतारने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कोर ग्रुप मे इस पर सहमति बन गई है.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को गठबंधन में शामिल नेताओं के साथ मुलाकात की. उन्होंने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को लेकर 'डबल डोज' फॉर्मूला निकाला है.
दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर (retail inflation rate) 5.59% पर पहुंच गई है. ये भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तय की गई महंगाई दर की अधिकतम सीमा के बेहद करीब का आंकड़ा है.
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट (Cape Town Test) के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 57 रन बना लिए हैं। भारत की टोटल लीड 70 रनों की है
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) कोरोना से संक्रमित होने के बाद इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ICU में भर्ती हैं. उन्हें फिलहाल लता मंगेशकर को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है