कोरोना की तीसरी लहर ने सुर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को भी अपने चपेट में ले लिया है. भारत रत्न लता मंगेशकर को कोरोना पॉजिटिव(Covid Positive) पाए जाने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
92 साल की मशहूर गायिका लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने समाचार एजेंसी एएनआई से हुई बात में उनके अस्पताल में एडमिट होने की बात को कंफर्म किया है. फैंस के लिए राहत की बात ये है कि लता मंगेशकर में कोरोना के कम लक्षण पाए गए हैं. लेजेंडरी सिंगर फिलहाल ICU में भर्ती हैं.
ये भी देखें - Anushka Sharma ने शेयर की Virat Kohli के साथ सेल्फी, खोल दिया बड़ा राज!
हॉस्पिटल ऑथोरिटी का कहना है कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबीयत में सुधार हो रहा है. फैंस से लेकर सेलेब तक हर कोई लता दीदी के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है.
बता दें लता को इससे पहले सितंबर 2019 में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई थी. 92 वर्षीय लता दीदी ने कई भाषाओं में 1,000 से अधिक हिंदी फिल्मों में गाने रिकॉर्ड किए हैं. वो अन्य सम्मानों के साथ तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और भारत रत्न की प्राप्तकर्ता हैं.
बता दें इससे पहले कई बॉलीवुड एंड टीवी सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
Omicron वेरिएंट से मुकाबले के लिए बन रही है नई वैक्सीन, मार्च में हो जाएगी तैयार!