यूपी के हाथरस में भगदड़ के 24 घंटे बाद भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह के जरिए लिखित बयान जारी किया. चिट्ठी में उन्होंने लिखा, 'समागम से मेरे निकलने के बाद हादसा हुआ. असामाजिक तत्वों ने भगदड़ मचाई है. इन लोगों के खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाए.'
बयान में बाबा ने कहा, 'मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से शीघ्र ही घायलों को ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. हमारी ओर से डॉ. ए पी सिंह सीनियर एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट को अधिकृत किया जा रहा है ताकि समागम / सत्संग के बाद कुछ विरोधी सामाजिक तत्वों द्वारा भगदड़ मचाने के संदर्भ में उचित कार्रवाई की जा सके.'
बता दें कि मंगलवार को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 112 महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं. राज्य सरकार ने हादसे की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है.
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का राज्य सरकार ने ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें- CBI पर भड़के Kejriwal, Delhi High Court में याचिका दायर कर लगाए बेहद सनसनीखेज आरोप